Municipal Council Election
Trending
दीपिका ने भरी वार्ड नंबर 1 से चुनावी हुंकार
अपने समर्थकों के साथ भरा नॉमिनेशन

मनाली(मल्लिका शर्मा)। नगर परिषद मनाली में आज पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन था। जहां मनाली नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के रूप में मनाली के जाने पहचाने चेहरे मैदान में उतारें हैं।
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के चुनावी मैदान में आजाद प्रत्याशी भी अपने पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतरें हैं। आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन वार्ड नंबर एक से दीपिका ने अपना नामांकन भर चुनावी ताल ठोक दी है। दीपिका ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अपना नामाकन भरा और दीपिका अपने वार्ड में जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखीं। दीपिका ने कहा कि वह एक जन सेवा की भावना से चुनावी मैदान में उतरी है। वह जीत कर अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नं1 की जनता का आपार स्नेह और आशीर्वाद उनके साथ है।