इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने बागवानों के लिये लगाया ऑर्चर्ड स्प्रे ऑयल सेमीनार
सेवा निवृत अतिरिक्त निर्देशक डॉ जयंत ने दी बागवानों को दी बागवानी संवंधी उपयोगी जानकारी

मनाली(नितिन शर्मा)। मनाली के प्रीणी गांव में घाटी के बागवानों के लिये इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा एक दिवसीय ऑर्चर्ड स्प्रे ऑयल सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में मनाली व आसपास के क्षेत्रों के बागवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में फलोत्पादन संघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा मुख्य अतिथि पहुंचे। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के वरिष्ठ प्रवन्धक अनिल अरोड़ा ने मुख्यातिथि का पारंपरिक स्वागत किया। सेमीनार में डॉक्टर वाईएस परमार विश्वविद्यायल के सेवा निवृत अतिरिक्त निदेशक डॉ जयंत ने घाटी के बागवानों को बागवानी संवंधी उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने बागवानों से उनकी समस्याओं बारे चर्चा की और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने बागवानों को बेहतर फसल व पैदावार के लिये सतर्कता बरतने को कहा तथा विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी। सेमीनार में मुख्य अतिथि पहुंचे फलोत्पादक मण्डल के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में घाटी के बागवानों को वैज्ञानिक तकनीक अपनाने की जरूरत है। क्योंकि दुनिया मे डब्लूटीओ लागू होने से सेब की गुणवत्ता को लेकर देश ही नही दुनिया में कड़ी प्रति स्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वो स्वयं पिछले 35 सालों से इंडियन ऑयल के सर्वो ऑर्चर्ड स्प्रे का प्रयोग कर रहे है। उन्होंने बागवानों के हित के लिये सेमीनार लगाने व बागवानी सबंधी जानकारी देने के लिये इंडियन ऑयल के प्रतिनिधियों का आभार जताया। ऑर्चर्ड इंटरप्राइजेज के संचालक एवं सेमीनार के संयोजक प्रसून शर्मा ने सेमीनार में आने पर सभी बागवानों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सर्वो ऑर्चर्ड स्प्रे ऑयल जैविक क्षमता, बायोडिग्रेडेबल, जैविक खेती के लिये उपयुक्त, विष रहित, पौध विषक्त रहित है। बागवान इसका प्रयोग कर लाभ उठाएं।