
मनाली(शेलेंद्र शर्मा): कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा शुरू किए विकास कार्यों का श्रेय ले रही है। उन्होंने कहा की जिन विकास कार्यो का मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे है वो सभी कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए थे। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और इसका जवाब पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्यशियों को जिताकर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पंचायत चुनावों को लेकर तैयार है। नेगी ने कहा की प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कुल्लू व लाहुल दौरा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। उनके नेतृत्व से संगठन मजबूत हो रहा है और कांग्रेस हिमाचल में निरंतर आगे बढ़ रही है।
कार्यकर्ता एकजुटता के साथ संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती देने में जुट गए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वच्छ छवि के कांग्रेस विचारधारा के लोगों का पंचायत चुनाव में समर्थन करेगी और 2022 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। नेगी ने कहा कि चाहे फ़ॉर लेन में चार गुना मुआवजा देने की बात हो, नाजायज कब्जों को नियमित करने की बात हो या टोल प्लाजा से लोगों को राहत देने की बात हो सभी जगह प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को निराश किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मनाली के लोगों के आग्रह पर टोल प्लाजा से स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए पत्र लिखा है। नेगी ने कहा कि कोरोना के चलते कुल्लू मनाली का पर्यटन पटरी से उतर गया है लेकिन सरकार अभी तक कोई राहत नही दे पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन कारोबारियों की समस्या को गम्भीरता से ले और राहत पैकेज जारी करें। उन्होंने कहा कि भाजपा रोहतांग टनल का श्रेय लेने की बात कर रही है जबकि सच यह है कि 1972 में लाहुल आई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने केलंग में रोहतांग में टनल बनाने की बात कही थी। 2007 में यूपीए की सरकार ने टनल की औपचारिकता शुरू की ओर 2010 में यूपीए अध्य्क्ष सोनिया गांधी ने टनल की आधारशिला रखी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार श्रेय लेने के साथ साथ विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजीव क़ीमटा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन तनवर , शहरी अध्य्क्ष तारा चन्द नेगी, महासचिव जगदीश बोध, उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, राकेश सोनी, बीडीसी सदस्य गोकल चन्द, बीडीसी सदस्य फतेह चन्द, संतोष, युवा नेता कपिल व सन्दीप भी मौजूद रहे।