जिम्मेदार विपक्ष के चलते सकारात्मक सूझाव दे रही कांग्रेसः हरिचंद शर्मा
कांग्रेस की आपत्ति के बाद होटल में क्वारंटिन कर रही, सरकार डिपूओं में बिना फिंगर परींट के मिले राशन अन्यथा करोना संक्रमण की आशंका, दान की राशि पर श्वेत पत्र जारी होने से रहेगी पारदर्शिता

कुल्लू (मल्लिका शर्मा)। मनाली कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा का कहना है कि विश्व-व्यापी बिमारी करोना के चलते कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार को सकारात्मक सूझाव दे रही है। उन्होंने प्रेस को जारी बयन में कहा कि बाहर से आ रहे छात्रों और लोगों को एतिहातन क्वारंटिन तो कर रही थी, लेकिन तीन-तीन दर्जन लोगों को ऐसे स्थान पर क्वारंटिन किया जा रहा था। जहां पर महज दो तीन टाॅलेट ही हैं। जिससे संक्रमण होने की सूरत में इसके और लोगों में ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलने का अंदेशा हो रहा था। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा इस पर आपत्ति जताने और मीडिया में मामला आने के बाद सरकार होटलों में क्वारंटिन करने की बात कर रही है जो एक अच्छा कदम है। भाजपा के कुछ नेता जनहित से जुड़े इस कदम को राजनीति से प्रेरित कदम बताकर अपनी हताशा जता रहे हैं। करोना काल में केंद्र और राज्य सरकार को लोगों ने बिमारी से निपटने के लिए दिल खोलकर दान दिया है। जिस के खर्चे पर तरह-तरह की बातें सामने आने बाद कांग्रेस ने
सफेदपत्र जारी करने की बात कही है। जिसे भाजपा किसी न किसी बहाने टालती प्रतीत हो रही है। यदि सरकार लोगों से मिले दान पर सफेदपत्र जारी करती है तो इससे दान करने वाले लोगो को भी संतोष रहेगा कि उनके धन का दुर्पोग नहीं हुआ है। उन्होंने कहा अनाज बांटते समय भी भाजपा बिना भेदभाव सभी प्रभावित लोगों को एक दृष्टि से देखने की मांग की है। जो कि वर्तमान में ज़बरदस्त भेद भाव हो रहा है ।इतना ही नहीं डिपूओं में राशन बिना फिंगर प्रिंट देने की मांग की है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।आज आपदा के समय में हर वर्ग सरकार को अनुदान दे रहा है सस्थाएँ ,ठेकेदार,गाँव कमेटी , पंचायतें , महिला मंडल , मन्दिरों , व आम जनता जो सभी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होते है इस लिए यह अनुदान सब का है जो सरकार में जनप्रतिनिधि और भाजपा के करकर्ताओं द्वारा एकतरित किया है ऐसे में भाजपा संगठन को जिन की सरकार भी है को भेदभाव करना उचित नही । जब भाजपा को वोट की राजनीति या धन ऐकतरित करना हो तो ग्राम पंचायतों के प्रधान और आम जनता नज़र आती है और इस आपदा के समय में जब राशन आधि अन्य सामग्री का वितरण हो रहा है तो भेद भाव हो रहा है । उन्हो ने कहा इस संकट के बकत ऐक सम्मान रूप से हम सभी को जन साधारण को देखना चाहिये ।