कृषि मंत्री की अध्यक्षता में सीएम से मिले स्पीती के जनप्रतिनिधि
स्पीति से बाहर के लोगों द्वारा जमीन खरीदने पर जताई आपत्ति, बिजली समस्या बारे भी करवाया अवगत

शिमला। लाहुल स्पीति के स्पीती क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आज डॉ राम लाल मारकंडे माननीय कृषि, जनजातीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की अध्य्क्षता में स्पीति के जन प्रतिनिधि आज माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिले। जनप्रतिनिधियों ने स्पिति की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। स्पीति क्षेत्र में बिजली की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा रोंग टोंग प्रोजेक्ट के खराब चारों यूनिट को एवं इन्टेक हेड को बदलने तथा प्रोजेक्ट को अपग्रेड करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यो ने
स्पीति क्षेत्र में अन्य जनजातीय क्षेत्रों द्वारा जमीन खरीदने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि छोटे से इलाके जो कि पूरा क्षेत्र बौद्ध समुदाय ,अलग संस्कृति ,रहन सहन ,वेश भूषा एवं क्राइम फ्री क्षेत्र है तथा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है । उन्होंने सीएम को अवगत करवाया कि जिस तेजी से अन्य क्षेत्रों के लोग मुह मांगी दामो पर जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहे है उससे हमारे संस्कृति का अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है । भाजपा लाहुल स्पीति के जिला अध्य्क्ष राजेन्द्र बौद्ध, टीएसी सदस्य रिगजिन ने बताया कि
माननीय मुख्यमंत्री ने बड़े ध्यान से प्रतिनिधियो की समस्याओं को सुना और यथासम्भव मदद का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सीएम से मुलाकात करवाने को मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डे का आभार जताया।