पर्यटन और फलों के व्यवसाय की उचित व्यवस्था करें सरकार: हरी चंद शर्मा

मनाली। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान अनुसार हिमाचल को क्वॉरेंटाइन डेस्टिनेशन बनाने की परियोजना को कारोंना के समय में अव्यवहारिक बताया है ।सर्व प्रथम तो हमें वाइरस से लोंगों को सुरक्षित बचाना है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पर्यटक स्थल है कोरोना वायरस की वजह से यहां का पर्यटन पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिसकी वजह से होटल कारोबारी, रेस्टोरेंट्स मालिक, ट्रैवल एजेंट, व टैक्सी चालक सड़कों पर आ गए हैं ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करें ना कि इस तरह की गलत योजनाओं पर विचार करें जोकि हमारे यहां के होटल व्यवसाय और लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ होगी ।पयर्यटन व्यवसाय के साथ साथ अब समय रहते अभी से फलों के विपणन की करें पुख़्ता तैयरियाँ सरकार ।चैरी, शतोवरी,टमाटर व अन्य सब्ज़ीयों की तरह पलम , नाशपाती और सेब आदि फलों का न हो बुरा हाल जिस से प्रदेश के बागवानो को भारी आर्थिक चपत लगे गी इस लिए अभी से मार्केटिंग की उचित व्यवस्था करें हिमाचल सरकार।