
मनाली। डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली की छात्रा लैला ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में 700 मे से 687 अंक हासिल करके टॉप टेन की मेरिट लिस्ट में पाँचवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है। लैला एलकेजी से दसवीं कक्षा तक इसी विद्यालय की छात्रा रही है। बचपन से ही यह छात्रा अपना कार्य निष्ठा और लगन से करती है। सभी अध्यापकों को इसकी उपलब्धि पर गर्व है। लैला के पिताजी शैफ का कार्य करते हैं तथा इसकी माताजी गृहिणी है ।
लैला अपनी इस उत्कृष्ट उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता तथा अध्यापकों को देती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर एस राणा जी ने संपूर्ण डीएवी परिवार की ओर से लैला तथा इसके अभिभावकों को इस उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई दी है साथ ही उन्होंने डीएवी स्कूल के अध्यापकों को भी बधाई दी है जिन्होंने उसे एलकेजी से लेकर 10वीं तक पढ़ाया है। लैला का कहना है कि वह बड़े होकर एक अच्छी अध्यापिका बनेगी तथा इस देश के भावी नागरिकों की भविष्य को सुधारने में अहम भूमिका निभाएगी ।